गत दिवस 19/7/2023 को ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल विद्यालय में कविता पाठ , बास्केटबॉल,एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया। जिसमे कक्षा प्रथम से दिव्यांशी चौधरी ने पहला , आरोही ने दूसरा और श्रद्धा गोजिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। और कक्षा द्वितीय से पारवना प्रशांत , प्रथम प्रिंशी डेका द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहे। अंतरसदनीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा तृतीय से विजेता टीम टोपाज़और कोरल उपविजेता रही ,पांचवी से टोपाज़ विजेता और रूबी उपविजेता रही। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के मध्य हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं विजेता रही।विद्यालय की प्राचार्या सरिता चौधरी और निदेशक शैतान सिंह चौधरी जी ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की।विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।प्राचार्या सरिता चौधरी ने कविता पठन की कुछ बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया और मैच में टीम भावना पर बल देने का संदेश दिया